जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने से पाकिस्तान की सरकार और वहाँ सक्रिय आतंकवादी संगठन बौखला गए हैं। पाकिस्तानी में सक्रिय आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पर हमले की तैयारी में है। यह वही जैश-ए-मुहम्मद है, जिसने इस साल पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था। पुलवामा हमले में भारत के 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मुहम्मद का सरगना मसूद अज़हर है, जिसे भारत के दबाव में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया जा चुका है।