18 जुलाई को भाजपा ने दिल्ली में अपने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में भाग लेने के लिए चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भी आमंत्रण पत्र भेजे जाने की खबर है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने इसको लेकर पत्र लिखा है और बिहार के इन नेताओं को बुलाया है। यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि 17 और 18 जुलाई को ही विपक्षी दलों की भी बैठक बेंगलुरु में होने जा रही है।