एआईएमआईएम के सांसद असदउद्दीन ओवैसी को छोड़कर बाक़ी सभी दलों के मुसलिम नेताओं ने रमज़ान में मतदान कराए जाने के चुनाव आयोग के फ़ैसले पर एतराज़ जताया है। अकेले ओवैसी ऐसे नेता हैं जिन्होंने कहा है कि रमज़ान में मतदान कराए जाने से मुसलिम समुदाय के वोटिंग पैटर्न पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
एआईएमआईएम के सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने कहा है कि रमज़ान में मुसलिम समुदाय ज़्यादा मतदान करेगा क्योंकि रमज़ान में मुसलमानों के ईमान का जज़्बा ऊंचा रहता है।
वोट हासिल करने की कोशिश
एसपी, बीएसपी, आरजेडी और तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया है। माना जा रहा है कि इन दलों ने मुसलमानों को ख़ुश करके उनके वोट हासिल करने के लिए ऐसा किया है। उनका काम राजनीति करना है ही और वे इस मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। हैरानी की बात यह है कि कुछ मुसलिम संगठन भी रमज़ान में मतदान कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं।रमज़ान में मतदान कराए जाने को लेकर मुसलिम संगठनों का एतराज़ किसी भी तरह से उचित नहीं है। बल्कि यह एतराज़ इसलाम की मूल भावना के ही ख़िलाफ़ है।
रमज़ान में ही हुई थी जंग-ए-बदर
इसलामी तारीख़ पर नज़र डालें तो पता चलता है कि इसलाम की पहली लड़ाई जंग-ए-बदर रमज़ान में ही हुई थी। पैग़ंबर-ए-इसलाम हजरत मोहम्मद के मक्का से मदीना हिजरत करने के 2 साल बाद रोज़े फर्ज़ हुए थे। उसी साल जंग-ए-बदर हुई थी। यह लड़ाई रमज़ान की 17 तारीख़ को मदीने से 70 मील यानी 110 किलोमीटर दूर बदर के मैदान में लड़ी गई थी। इस लड़ाई में मुसलमानों ने मक्का से मुसलमानों को नेस्तनाबूद करने के लिए भेजी गई क़ुरैश की फ़ौज़ को एक ही दिन में बैरंग लौटा दिया था। इसलाम के बड़े दुश्मन इस पहली ही जंग में हलाक़ हो गए थे।
तोड़ रहे मुसलमानों का हौसला
एक तरफ़ असदउद्दीन ओवैसी रमज़ान में मुसलमानों में ईमान का जज़्बा ऊंचा रहने की बात कहकर मुसलिम समुदाय का हौसला बढ़ा रहे हैं। वहीं, कुछ मुसलिम संगठन रमज़ान में मतदान पर स्यापा पीटकर मुसलमानों का हौसला तोड़ रहे हैं। जबकि इनकी ज़िम्मेदारी मुसलिम समुदाय के बीच इस बात का प्रचार करने की है कि जैसे रमज़ान में रोज़े रखना फर्ज़ है ठीक उसी तरह लोकतंत्र में मतदान करना भी फ़र्ज है।
मुसलिम समुदाय के कुछ प्रमुख लोगों ने रमज़ान के दौरान वोट डालने को मुद्दा बनाए जाने को लेकर नाराज़गी जताई है। मशहूर गीतकार और पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख़्तर ने ट्वीट किया है कि रमज़ान में वोटिंग को लेकर हो रही बातें बेहूदा हैं और चुनाव आयोग को इस पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए।
I find this whole discussion about Ramzan and elections totally disgusting . This is the kind of distorted and convoluted version of secularism that to me is repulsive , revolting and intolerable . EC shouldn’t consider it for a second .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 11, 2019
Muslims should take a pledge to vote in Ramzan, while fasting. Go to polling booths after Fajir namaz, be the first to vote. Bring your women, old people to vote early before it gets really hot. Celebrate India & it’s wonderful Democracy, before you celebrate Eid.
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) March 12, 2019
Ramzan is the month of detoxification of body and soul. As elections are being held in the blessed month of Ramzan, let’s use the opportunity to detoxify the political system of India too. Fast & cast your vote. Detoxify & purify India from the politics of hate. Insha Allah!
— Irena Akbar (@irenaakbar) March 11, 2019
सेंटर फ़ॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटीज़ (सीएसडीएस) में एसोसिएट प्रोफ़ेसर हिलाल अहमद ने ट्वीट किया कि 15 अगस्त 1947 को रमज़ान का अंतिम शुक्रवार था और उसी दिन हमारा देश आज़ाद हुआ था।
Just a small information: 15 August 1947 was the last Friday of the month of Ramzan. Muslims of old Delhi not merely celebrated the event but also set up a unique tradition of "kite flying" as most of the USTAD PATAGBAAZ were Delhi'Muslims.
— Hilal Ahmed (@Ahmed1Hilal) March 11, 2019
रमज़ान मुसलमानों का त्योहार है और चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है। मुसलमान हमेशा इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। भले ही चुनाव रमज़ान में ही क्यों न हों।
पुराने ज़माने में सत्ता के लिए आमने-सामने की लड़ाई हुआ करती थी। ज़्यादा शक्तिशाली लोग कम शक्तिशाली लोगों को हराकर सत्ता पर कब्जा करते थे। लोकतंत्र में सत्ता के लिए जंग वोटों से होती है। मक़सद तो दोनों का एक ही है।
अगर मुसलमानों को यह लगता है कि चुनाव आयोग ने बीजेपी को फायदा पहुँचाने की नीयत से रमज़ान में मतदान रखा है तो तो इस पर हाय-तौबा मचाने के बजाय उन्हें इसे चुनौती के रूप में लेना चाहिए और यह भ्रम तोड़ देना चाहिए कि रमज़ान की वजह से मुसलमान कम वोट डालते हैं।
मुसलिम वोटों पर पर अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझने वाले राजनीतिक दलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रमज़ान के बावजूद मुसलिम बहुल इलाक़ों में मत प्रतिशत पहले के मुक़ाबले ज़्यादा हो।
अपनी राय बतायें