loader

मुंबई के कारोबारी ने फ्लाइट में की थी गंदी हरकत, पुलिस अरेस्ट करेगी

एयर इंडिया की यूएस-इंडिया फ्लाइट में गंदी और घटिया हरकत करने वाला शख्स मुंबई का बिजनेसमैन है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान शेखर मिश्रा के रूप में की है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एयर इंडिया ने उस पर 30 दिनों तक अपनी फ्लाइट में रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि एयर इंडिया ने आरोपी और शिकायतकर्ता के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी। एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस को सिर्फ उनके नाम बताए थे। इसके बाद पुलिस ने पूरी पड़ताल की।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के व्यवसायी शेखर मिश्रा के रूप में पहचाने गए आरोपी को दिल्ली पुलिस ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में गंदी हरकत करने और अपने बगल में बैठी बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब करने के लिए आरोपित किया है।
ताजा ख़बरें
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा कि दिल्ली पुलिस उस बिजनेसमैन की गिरफ्तारी के लिए मुंबई जा सकती है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा अधिकारी से सूचना छुपाने के लिए पुलिस एयर इंडिया के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करेगी। इसके अलावा फ्लाइट के क्रू मेंबर्स से भी घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए पूछताछ की जाएगी।
एफआईआर उस महिला की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है जो उसने पहले एयर इंडिया को सौंपी थी। पुलिस को एयरलाइन द्वारा 28 दिसंबर को घटना के बारे में सूचित किया गया था, जिसके बाद उसने मामले में और जानकारी हासिल करने के लिए पीड़ित महिला से संपर्क किया।

हालांकि पुलिस का कहना है कि एयर इंडिया उन्हें कानूनी कार्रवाई करने के लिए आवश्यक जानकारी देने में मदद नहीं कर रही थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस को सिर्फ दोनों यात्रियों के नाम बताए थे।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि एयर इंडिया द्वारा महिला की विस्तृत शिकायत साझा करने के बाद ही मामला 4 जनवरी को दर्ज किया जा सका, जिसे उसने 27 नवंबर को पहले एयरलाइंस को सौंप दिया था।

आरोपी पर महिला का शील भंग करने, शराब के नशे में धुत व्यक्ति द्वारा दुराचार करने, सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के साथ-साथ विमान नियम के तहत आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह घटना पिछले साल 26 नवंबर को तब हुई थी, जब एयर इंडिया की उड़ान 102 जेएफके न्यू यॉर्क से दिल्ली जा रही थी। 70 साल की बुजुर्ग महिला बिजनेस क्लास में थी। अचानक उनके बगल बैठा शख्स उनकी सीट तक आया, अपनी पैंट की जिप खोली और उन पर पेशाब करने लगा। घटना के समय फ्लाइट अटेंडेंट ने लाइट बंद कर दी थी, क्योंकि यात्री आराम कर रहे थे।
टाटा समूह ने जनवरी 2022 में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। बुजुर्ग महिला ने टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को ईमेल भेज कर सारी सूचना दी। चंद्रशेखरन ने घटना की जांच का आदेश दिया। टाटा समूह के अध्यक्ष को लिखे ईमेल में बुजुर्ग महिला ने अपने सदमे के बारे में लिखा। अभियुक्त को पकड़ने में केबिन क्रू की निष्क्रियता के बारे में अपनी चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि इस शर्मनाक स्थिति से निपटने में एयरलाइन चालक दल सक्रिय नहीं था और उन्हें कोई राहत नहीं दी गई थी। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें अब खुद के लिए वकालत करनी होगी, क्योंकि एयरलाइन ने घटना के दौरान उसकी सुरक्षा या आराम सुनिश्चित करने की कोई कोशिश नहीं की।

देश से और खबरें

बहरहाल, एयर इंडिया ने उस आरोपी को नो-फ्लाई सूची में 30 दिनों के लिए डाल दिया है। दूसरी तरफ एक वो भी केस था, जब स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर एक चैनल के एंकर को फ्लाइट में कथित तौर पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए 6 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। जबकि एयर इंडिया मं घटी घटना ज्यादा शर्मनाक है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें