एयर इंडिया की यूएस-इंडिया फ्लाइट में गंदी और घटिया हरकत करने वाला शख्स मुंबई का बिजनेसमैन है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान शेखर मिश्रा के रूप में की है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एयर इंडिया ने उस पर 30 दिनों तक अपनी फ्लाइट में रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि एयर इंडिया ने आरोपी और शिकायतकर्ता के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी। एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस को सिर्फ उनके नाम बताए थे। इसके बाद पुलिस ने पूरी पड़ताल की।