पीटीआई के मुताबिक एक यूएस कोर्ट ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने पर अपनी सहमति दे दी है। सारी कार्यवाही अमेरिकी सरकार के माध्यम से होगी। भारत ने राणा के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था। तहव्वुर राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में आरोपी है। भारत लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा था।