दिग्गज समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
इस दौरान मुलायम सिंह के समर्थकों ने जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है और धरती पुत्र मुलायम सिंह अमर रहे के नारे लगाए। मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया था। वह कई दिनों तक गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती रहे थे।
सुबह 10 बजे से मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।जहां पर नेताजी के चाहने वालों ने उन्हें नम आखों से अंतिम श्रद्धांजलि दी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ ही कई प्रदेशों से लोग सैफई पहुंचे हैं।
समर्थकों के बीच धरती पुत्र और नेताजी के नाम से पहचाने जाने वाले मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने के लिए सैफई में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।
मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित तमाम मंत्रियों और नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में लगे आपातकाल के दौरान मुलायम लोकतंत्र के सबसे अहम योद्धा थे और रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने भारत को मजबूत बनाने के लिए काम किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुलायम के निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ और एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है और शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
अपनी राय बतायें