केंद्र सरकार ने रोज़गार के आँकड़ों से जुड़ी एक और रिपोर्ट को छिपा लिया है, अंग्रेजी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर में यह दावा किया गया है। ख़बर के मुताबिक़, केंद्र सरकार की माइक्रो डेवलपमेंट एंड रिफ़ाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) योजना से कितने रोज़गार मिले, इस पर श्रम विभाग के आँकड़ों को अगले दो महीने के लिए सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।