मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल हुए वीडियो ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना और मणिपुर हिंसा को लेकर 26 विपक्षी दलों ने सब मुद्दों को छोड़कर संसद में इस पर चर्चा कराने की मांग की है।
बाक़ी कामकाज ठप कर मणिपुर पर चर्चा करें: संयुक्त विपक्ष
- देश
- |
- |
- 20 Jul, 2023
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर मानवता को शर्मसार करने वाले मामले को लेकर 26 विपक्षी दलों ने संसद में सबकुछ छोड़कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है। लेकिन क्या ऐसा होगा?

विपक्ष की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, 'भारत के 26 राजनीतिक दलों ने आज सारा कामकाज स्थगित कर मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग की। दोनों सदनों में पीएम मोदी को बयान देना चाहिए और उनके बयान के आधार पर सदन में चर्चा होनी चाहिए, लेकिन हमारी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया। हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।' आज ही शुरू हुए संसद के मानसून सत्र से पहले ही इस मुद्दे ने जोर पकड़ा है। इससे पहले ख़बर आई थी कि पंद्रह विपक्षी सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव पेश कर संसद से सभी कामकाज निलंबित करने और मणिपुर में जारी हिंसा पर बहस कराने को कहा था। विपक्ष ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर पर संसद में बयान दें।