संसद के मॉनसून सत्र के समापन के एक दिन बाद ही भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक्शन में आ गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा की तरह विधानसभा चुनाव का मोर्चा संभालने को तैयार हैं तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ही अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा करने निकले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों ही मैदान में उतरने वाले हैं। दोनों शनिवार को रैली संबोधित करने वाले हैं। संसद के बाहर उनके भाषण पर सभी की नजरें हैं।