पीएम मोदी ने अब विपक्षी दलों के नेताओं को सीधे चुनौती या धमकी दे दी है। जिसमें मोदी कह रहे हैं- "गलती मत कीजिए मोदी को समझने की...मोदी जिस दिन मुंह खोलेगा उस दिन सात पीढ़ियों के पाप निकाल के रख दूंगा..!" इस वीडियो को वायरल करने वाले यह नहीं बता रहे हैं कि मोदी ने यह भाषा किस जगह बोली है। लेकिन समझाता जाता है कि यह वीडियो पंजाब या बंगाल का हो सकता है। जहां पर मोदी की पिछले दो दिनों में सभाएं हुई हैं। हालांकि तीन-चार दिन पहले बिहार और झारखंड में भी उनकी भाषा तीखी थी। बिहार में ही उन्होंने पहली बार विपक्ष के मुजरा करने वाला बयान  दिया था।