प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में राहुल गाँधी और अहमद पटेल के नाम लिए जाने को चुनावी मुद्दा बना दिया। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में इन कांग्रेस नेताओं के नाम हैं। उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह उनकी सरकार संयुक्त अरब अमीरात से क्रिश्चियन मिशेल को भारत ले आई, उससे पूछताछ की गई और कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आए।