प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को हैदराबाद में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की परिवारवाद राजनीति पर हमला किया तो जवाब में राव की पार्टी ने अमित शाह से लेकर राजनाथ सिंह के नाम गिनाकर बीजेपी के परिवारवाद पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने हाल ही में पूर्व पीएम एच.डी. देवगौड़ा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। संयोग से पीएम ने गुरुवार को जब केसीआर पर अटैक किया तो केसीआर उन्हीं देवगौड़ा से मिलने बेंगलुरु में मौजूद थे।