लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का आख़िरी बजट अंतरिम बजट के रूप में पेश किया जाएगा। इसके लिए संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलने वाला है। टाइम्स नाउ ने यह ख़बर दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी। समझा जाता है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह लोक लुभावन बजट होगा।