यदि आपको लगता है कि भारतीय पासपोर्ट की ताक़त पिछले 9-10 साल में मज़बूत हुई है तो आप ग़लत साबित हो सकते हैं। दुनिया भर में ख्यात हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार भारत के पासपोर्ट की ताक़त 2013-2014 के बाद से कम हुई है। 2013 में भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग 74 और 2014 में 76 थी, वहीं अब 2024 में इसकी रैंकिंग गिरकर 80 पहुँच गई है।