फाँसी दिए जाने के पहले क्या बीतती है उन लोगों पर जिन्हें म़त्युदंड दिया जाता है? वे कैसा व्यवहार करते हैं? अफ़ज़ल गुरु और रंगा-बिल्ला ने क्या किया था, कैसा बर्ताव किया था? क्या वे संयत थे? क्या वे बदहवास थे? क्या उन्होंने सामान्य रूप से खाया-पीया?
निर्भया बलात्कार व हत्याकांड के चारों दोषियों को म़त्युदंड की सज़ा देने के बाद हाई प्रोफ़ाइल गुनहगार अफ़ज़ल गुरु की फाँसी की याद आना स्वाभाविक है। गुरु को संसद पर हमले में शामिल होने का दोषी पाया गया था और उसे तिहाड़ जेल में फाँसी की सज़ा दी गई थी।