दिल्ली की एक अदालत ने पद्म विभूषण से सम्मानित और प्रसिद्ध कलाकार दिवंगत मकबूल फ़िदा हुसैन की दिल्ली आर्ट गैलरी में प्रदर्शित दो पेंटिंग को जब्त करने का आदेश दिया है।
अदालत का यह फैसला मंगलवार 21 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट की वकील अमिता सचदेवा की शिकायत के बाद आया, जिन्होंने हुसैन द्वारा बनाई गई हिंदू देवताओं की पेंटिंग को 'अपमानजनक' बताया है।
दिल्ली आर्ट गैलरी से एमएफ हुसैन की 'आपत्तिजनक' पेंटिंग जब्त करने का आदेश
- देश
- |
- |
- 22 Jan, 2025
दिल्ली की एक कोर्ट में वकील अमिता सचदेवा ने अपनी शिकायत में महान आर्टिस्ट मकबूल फ़िदा हुसैन की हिंदू देवी-देवताओं की पेंटिंग को 'अपमानजनक' बताया था। इस पर कोर्ट ने उन पेंटिंग्स को जब्त करने का आदेश दे दिया। एमएफ हुसैन के नाम से मशहूर इस कलाकार ने दक्षिणपंथियों के परेशान करने पर भारत छोड़ दिया था। लंदन में 9 जून 2011 में उनका निधन हुआ। दुनियाभर में उनकी कई कलाकृतियां मशहूर हैं।
