दिल्ली की एक अदालत ने पद्म विभूषण से सम्मानित और प्रसिद्ध कलाकार दिवंगत मकबूल फ़िदा हुसैन की दिल्ली आर्ट गैलरी में प्रदर्शित दो पेंटिंग को जब्त करने का आदेश दिया है। अदालत का यह फैसला मंगलवार 21 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट की वकील अमिता सचदेवा की शिकायत के बाद आया, जिन्होंने हुसैन द्वारा बनाई गई हिंदू देवताओं की पेंटिंग को 'अपमानजनक' बताया है।