Part 1: I am not doing this for publicity. I am not doing this for Money. I am not doing this to malign a person. I am doing this solely to empower other women to directly confront the perpetrator. It’s hard - But it’s about time. This is my #MeToo message to Suhel Seth. pic.twitter.com/h1Z4VCBoq7
— Natashja Rathore (@natashjarathore) October 10, 2018
लेखक सुहेल सेठ पर फिल्म निर्माता नताशा राठौर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नताशा ने व्हाट्स एप मैसेज का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें कहा है कि यह घटना पिछले साल गुड़गांव में हुई थी। उन्होंने लिखा है, कार में वह मेरे ऊपर लेट गए। जब मैंने सुहेल को डांटते हुए हुए उनका सिर हटा दिया तो उन्होंने अपना हाथ मेरे कुर्ते में डाल दिया और मेरी ब्रेस्ट दबाने लगे।