लेखक सुहेल सेठ पर फिल्म निर्माता नताशा राठौर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नताशा ने व्हाट्स एप मैसेज का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें कहा है कि यह घटना पिछले साल गुड़गांव में हुई थी। उन्होंने लिखा है, कार में वह मेरे ऊपर लेट गए। जब मैंने सुहेल को डांटते हुए हुए उनका सिर हटा दिया तो उन्होंने अपना हाथ मेरे कुर्ते में डाल दिया और मेरी ब्रेस्ट दबाने लगे।