भारत के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट को 'तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक' बताते हुए खारिज कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि यह रिपोर्ट तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर एक खास राजनीतिक नैरेटिव को फिट करने की कोशिश करती है। यह विवाद सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल से जुड़े आरोपों को लेकर शुरू हुआ। इस पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया था कि उसने संवेदनशील तकनीक को रूस तक पहुँचाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक ब्रिटिश कंपनी से तकनीक को पाने के बाद एचएएल ने कथित रूप से रूसी कंपनी को खेपें भेजीं।