नफरत फैलाने वाले भाषण मामले की जांच कर रही गुजरात पुलिस ने रविवार को इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अज़हरी को मुंबई में हिरासत में ले लिया। एक पुलिस  अधिकारी ने बताया कि मुफ्ती के सैकड़ों समर्थक उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हुए पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए, जिससे इलाके में यातायात ठप हो गया और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। सोमवार को कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।