मॉनसून सत्र में लगातार व्यवधान के विरोध में विपक्षी सांसदों का एक समूह संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठा है। नवगठित विपक्षी समूह 'इंडिया' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर में करीब तीन महीने से चल रही जातीय हिंसा पर व्यापक बयान देने की मांग कर रहा है। 'इंडिया फॉर मणिपुर' की तख्तियां लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के सांसद रात 11 बजे मौन विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। उन्होंने वहीं रात्रि विश्राम किया।