मणिपुर में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) प्रणाली लागू है। देश के किसी भी राज्य से यहां आने वालों को यह परमिट लेना होता है। लेकिन हाल में बिना परमिट के आने वाले छह सौ से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। गिरफ्तार लोगों में से ज्यादातर पड़ोसी बांग्लादेश और म्यांमार से यहां आए थे। इसके बाद ही सरकार ने राज्य में रह रहे अवैध प्रवासियों का पता लगाने के लिए घर-घर सर्वेक्षण का फैसला किया है।