loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर

पीछे

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

आगे

मणिपुर में मुद्दा बनते अवैध प्रवासी

मणिपुर में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) प्रणाली लागू है। देश के किसी भी राज्य से यहां आने वालों को यह परमिट लेना होता है। लेकिन हाल में बिना परमिट के आने वाले छह सौ से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। गिरफ्तार लोगों में से ज्यादातर पड़ोसी बांग्लादेश और म्यांमार से यहां आए थे। इसके बाद ही सरकार ने राज्य में रह रहे अवैध प्रवासियों का पता लगाने के लिए घर-घर सर्वेक्षण का फैसला किया है। 

मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने खासकर बांग्लादेश और म्यांमार के ऐसे लोगों को मकान किराए पर देने वाले लोगों को भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।मुख्यमंत्री का कहना है कि मणिपुर में प्रवासियों की आमद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है और उनकी पहचान करना एक बड़ी समस्या बन गई है।

ताजा ख़बरें
राज्य में हाल में बाहरी लोगों के खिलाफ बढ़ती नाराजगी को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में मणिपुर विधानसभा ने हाल में राज्य जनसंख्या आयोग गठित करने और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने के लिए दो प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया है। अब अध्यादेश के जरिए इनको कानून जामा पहनाया जाएगा। इस नीति के तहत अब चार से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

पड़ोसी म्य़ांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद लगातार तेज होती उथल-पुथल और अशांति की वजह से सीमा पार से लोगों की बढ़ती आवक को ध्यान में रखते हुए अब इस राज्य में भी नेशनल रजिस्टर फार सिटिजंस (एनआरसी) लागू करने की मांग जोर पकड़ रही है। आदिवासी संगठनों की मांगो के आगे झुकते हुए राज्य सरकार ने एनआरसी लागू करने के समर्थन में विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है। इन प्रस्तावों को जद (यू) विधायक के. जॉयकिशन ने पेश किया था जिसे आमराय से स्वीकार कर लिया गया। इससे पहले कम से कम 19 आदिवासी संगठनों ने इस मांग में प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा था। मणिपुर में एनआरसी की मांग ऐसे समय में जोर पकड़ रही है जब पड़ोसी असम में एनआरसी की योजना खटाई में पड़ गई है। 

मणिपुर विधानसभा ने हाल में राज्य जनसंख्या आयोग गठित करने और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने के लिए दो प्रस्तावों को भी सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है। जद (यू) विधायक जयकिशन का दावा है कि राज्य के पर्वतीय इलाकों में वर्ष 1971 से 2001 के बीच जनसंख्या में 153।3 फीसदी की वृद्धि हुई और 2002 से 2011 के दौरान यह दर बढ़कर 250।9 फीसदी पर पहुंच गई। घाटी के दो जिलों--इंफाल और जिरीबाम में उस दौरान जनसंख्या वृद्धि की यह दर क्रमशः 94।80 और 125।40 फीसदी रही।
इससे पहले बीती जुलाई में राज्य के डेढ़ दर्जन से ज्यादा छात्र और आदिवासी संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में एनआरसी लागू करने की मांग उठाई थी। उनका दावा था कि म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल से आने वालों की जांच के लिए नागरिकता रजिस्टर जरूरी है। ज्ञापन में लिखा था कि खासकर म्यांमार को लेकर चिंता ज्यादा क्योंकि मणिपुर की  398 किलोमीटर लंबी बिना बाड़ वाली सीमा उसके साथ सटी है।

मणिपुर जाने वालों के लिए नवंबर, 1950 तक पास या परमिट प्रणाली लागू थी। लेकिन उसके खत्म होने की वजह से अब बांग्लादेश (पूर्व में पूर्वी पाकिस्तान), म्यांमार और नेपाल के आप्रवासियों के लिए राज्य में घुसपैठ आसान हो गई है। प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में आदिवासी संगठनों ने कहा था, “इन तीन देशों के लोग पास प्रणाली के खत्म होने के बाद से राज्य में स्वायत्त रूप से बस गए थे। बीते 75 वर्षों के दौरान विदेशी अधिनियम 1946 के तहत इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बाहरी लोगों की बढ़ती आबादी के कारण स्वदेशी समुदाय अपने ही राज्य में हाशिए पर पहुंच गए हैं।”

राज्य के पर्वतीय इलाकों में अनुसूचति जनजाति के लोगों की बहुलता है जबकि घाटी में गैर-आदिवासी मैतेयी तबके के लोग रहते हैं। जद (यू) विधायक जयकिशन कहते हैं, “पर्वतीय जिलों की जनसंख्या में असामान्य वृद्धि गैर-भारतीय लोगों की बढ़ती आवाक का सबूत है। इससे स्थानीय जातियों का अस्तित्व खतरे में पड़ रह है।”
माना जाता है कि पर्वतीय जिलों में रहने वाले कुकी-चिन समुदाय के ज्यादातर लोग पड़ोसी म्यांमार से यहां आकर बसे हैं। लेकिन बीते साल म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद उनकी आबादी तेजी से बढ़ी है।

हालांकि दिसंबर, 2019 में केंद्र सरकार ने राज्य को इनर लाइन परमिट (आईएलपी) प्रणाली के तहत लाने के लिए 1873 के बंगाल ईस्टर फ्रंटियर रेगुलेशन को मणिपुर तक बढ़ा दिया। लेकिन स्थानीय संगठनों का आरोप है कि यह अवैध विस्थापन को रोकने में सक्षम नहीं है। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिजोरम के बाद मणिपुर आईएलपी प्रणाली लागू करने वाला पूर्वोत्तर का चौथा राज्य है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
प्रभाकर मणि तिवारी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें