मणिपुर में भाजपा के एक मंडल कार्यालय को बुधवार को गुस्साई भीड़ ने आग लगा दी। थौबल जिले में स्थित कार्यालय को छात्र प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह ने निशाना बनाया, जिन्होंने राज्य में दो छात्रों की हत्या पर अपना रोष गुस्सा जताया था। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया है।

प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर,  लकड़ी के लट्ठों और बिजली के खंभों का इस्तेमाल करके भारत-म्यांमार हाईवे को बंद करने की कोशिश की। हालात तब बिगड़ गए जब सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और गोलियां चलाईं। प्रदर्शनकारियों ने जवाब में गुलेल और पत्थर बरसाए।