महात्मा गांधी के प्रपौत्र और लेखक तुषार गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी की असली पहचान और विरासत" ने बीजेपी-आरएसएस को हमेशा परेशान किया है। उन्होंने कहा कि वो एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक से महात्मा गांधी पर हटाए गए चैप्टर से "आश्चर्यचकित नहीं" हैं। लेकिन चिंतित जरूर थे कि इस तरह के और प्रयास किए जाएंगे।


तुषार गांधी ने इंडियन एक्सप्रेस से यह बात कही। तुषार ने लेट्स किल गांधी! ए क्रॉनिकल ऑफ़ हिज़ लास्ट डेज़, द कॉन्सपिरेसी, मर्डर इन्वेस्टिगेशन एंड ट्रायल जैसी किताबें लिखी हैं। तुषार ने कहा कि किताबों से चैप्टर हटाने से संघ परिवार के उस अभियान को ज्यादा स्वीकृति मिलेगी, जो वो महात्मा गांधी के खिलाफ चलाती रहती है।