चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
“
संघ परिवार द्वारा इतिहास को मिटाने के इस प्रयास से मुझे कोई आश्चर्य नहीं है। उन लोगों ने इतिहास को फिर से लिखने और स्थापित इतिहास को बदनाम करने की अपनी इच्छा के बारे में हमेशा कोई रहस्य नहीं रखा है। गांधी पर चैप्टर हटाने से उनके दो मकसद पूरे होते हैं - वे इतिहास का एक सुविधाजनक संस्करण लिखने में सक्षम होंगे, जो उन्हें सूट करता है। वे अब गांधी को उस रंग में रंग सकते हैं जिसमें वे उन्हें देखना चाहते हैं। मोहनदास करमचंद गांधी की वास्तविक पहचान और विरासत ने संघ और भाजपा को हमेशा परेशान किया है। .
-तुषार गांधी, लेखक (महात्मा गांधी के प्रपौत्र), 6 अप्रैल 2023, सोर्सः इंडियन एक्सप्रेस
“
अब उनके पास एक भावी पीढ़ी होगी जिसके पास वास्तविक शिक्षा और सूचना तक पहुंच नहीं होगी और वे आरएसएस-बीजेपी के गलत सूचना अभियान को स्वीकार कर लेंगे। यह शुरुआत में ही ब्रेनवॉश करने का उनका संस्करण है। वो गांधी के बारे में उन विचारों को पहले से ही प्लांट कर देंगे, जो झूठ पर आधारित है।
-तुषार गांधी, लेखक (महात्मा गांधी के प्रपौत्र), 6 अप्रैल 2023, सोर्सः इंडियन एक्सप्रेस
“
आरएसएस और भाजपा उस गांधी को खत्म करना चाहते हैं जो जन-जन को साथ लेकर चलने की बात करता था। जो समावेशी था।
-तुषार गांधी, लेखक (महात्मा गांधी के प्रपौत्र), 6 अप्रैल 2023, सोर्सः इंडियन एक्सप्रेस
उन्होंने कहा- इस तरह के गांधी को वे हमेशा अपनाना चाहते थे। उनके लिए उस गांधी के साथ रहना बहुत आसान होगा… आरएसएस हमेशा से पाखंडी रहा है। हम जानते हैं कि संघ और हिंदू महासभा कहां खड़े हैं। आरएसएस हमेशा छलावा करता है। वे अपना काम निकालते हैं और उनके पास अपने लिए बच निकलने का रास्ता भी होता है। इसलिए उनका दोगलापन आश्चर्यजनक नहीं है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें