महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 711 नए मामले दर्ज किए गए। यह संख्या सोमवार को दर्ज किए गए 248 मामलों से 186 प्रतिशत अधिक है। राज्य में कोरोना से 4 मौतें हुईं जिनमें से 2 सतारा में और 1-1 पुणे और रत्नागिरी में।