हरियाणा पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक मुस्लिम प्रवासी श्रमिक पर गोमांस खाने का आरोप लगाने के बाद कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में दो किशोरों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मरने वाले की पहचान 22 वर्षीय साबिर मलिक के रूप में हुई। आरोपियों का संबंध गौरक्षक समूहों से है। पुलिस के मुताबिक उनकी पहचान अभिषेक, मोहित, कमलजीत, साहिल और रविंदर के रूप में हुई है। दो नाबालिग भी आरोपी हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।