“
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इसे लिंचिंग कहना गलत होगा। हरियाणा में कड़े गोरक्षा नियम हैं। वहां गांवों में गौमाता का बहुत सम्मान है। हम गौरक्षा पर कोई समझौता नहीं कर सकते। सैनी ने कहा- “ग्रामीणों में गायों के प्रति इतना सम्मान है कि अगर उन्हें ऐसी बातों के बारे में बताया जाए, तो उन्हें कौन रोक सकता है?”
पश्चिम बंगाल के मजदूर साबिर मलिक को 27 अगस्त को चरखी दादरी जिले में कथित गोरक्षक समूह के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। समूह को कथित तौर पर मलिक पर गोमांस खाने का शक था। किसी ने साबिर मलिक को गोमांस खाते या पकाते नहीं देखा था। गोरक्षकों का बस उस पर शक था। इसलिए उसे टारगेट किया गया।
Haji Ashraf Munyar from a village in Jalgaon District travelling in a train to Kalyan to meet his daughter was abused and badly beaten up by goons in a train near Igatpuri alleging him of carrying beef. pic.twitter.com/uOr3vlqBqB
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 30, 2024
महाराष्ट्र में संवेदनहीनता की हद
महाराष्ट्र के कल्याण में ट्रेन में यात्रा के दौरान कथित तौर पर गोमांस ले जाने के आरोप में सह-यात्रियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। वह ट्रेन से अपनी बेटी के घर जा रहे थे। तभी भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी और घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री उस बुजुर्ग को थप्पड़ और लात मार रहे हैं जो अपने साथ कच्चे मांस से भरे दो कंटेनर ले जाता दिख रहा है। यह घटना महाराष्ट्र के नासिक में इगतपुरी के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में हुई।
ट्रेन में बीफ ले जाने के शक में मॉब लिचिंग का शिकार हुए बुजुर्ग अशरफ अली सैयद हुसैन बोले - मैं जिंदा हूं...
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 31, 2024
अशरफ अली महाराष्ट्र में जलगांव के रहने वाले हैं। ट्रेन से अपनी बेटी के घर जा रहे थे। इस दौरान भीड़ ने उनको पीटा। pic.twitter.com/xpoY9AvRtq
वीडियो में बुजुर्ग की पहचान हाजी अशरफ अली सैयद हुसैन के रूप में हुई है, जो कि महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले हैं। इस अपमानजनक घटना के बाद उनके आत्महत्या करने की गलत सूचना इंटरनेट पर फैली लेकिन उन्होंने बताया कि वो जीवित हैं। बुजुर्ग शख्स ने वीडियो में कहा कि वह जिंदा है और साथ ही उन लोगों का शुक्रिया भी अदा किया जो उसका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने इस घटना पर कुछ भी गलत करने से बचने की भी अपील की। उन्होंने कहा, ''मैं जिंदा हूं और आपसे अनुरोध करता हूं कि कुछ भी गलत न करें।''
ट्रेन में भीड़ ने बुजुर्ग व्यक्ति पर गोमांस ले जाने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि उस व्यक्ति को सावन के महीने का सम्मान करना चाहिए था। जिसमें हिन्दू मांस खाने से बचते हैं। भीड़ ने वीडियो रिकॉर्ड करते समय कथित तौर पर उनके परिवार के सदस्यों से बलात्कार करने की धमकी दी। हालांकि सावन खत्म हो चुका है लेकिन हिंसा पर उतारू लोग बार-बार सावन में मांस नहीं खाने का हवाला दे रहे थे।
एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा किया और कहा, "हम अब केवल दर्शक नहीं बने रह सकते हैं। सभी धर्मनिरपेक्ष भारतीयों के लिए एकजुट होने और इन ताकतों को हराने का समय आ गया है। इन लोगों के बीच नफरत का स्तर चिंताजनक है।" उन्होंने लिखा- वे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसा करने के बारे में सोच भी कैसे सकते हैं जो उनके दादा की उम्र का हो सकता है? ज्ञापन देने और सोशल मीडिया पर गुस्सा व्यक्त करने के बाद अगर सरकार और पुलिस आंखें मूंद रही है, तो हमें, एक समुदाय के रूप में, खड़े होने की जरूरत है- उठो और इन ताकतों का मुकाबला करो। यह एक आम चलन बन गया है, और हम भारतीय कुछ नहीं कर रहे हैं।"
अपनी राय बतायें