चुनाव आयोग ने शनिवार को सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। अब 4 जून तक देश में चुनावी माहौल ही रहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने अमित शाह के साथ 2014 और 2019 में भाजपा की चुनावी सफलताओं की कहानी लिखी थी, अब लगातार तीसरी जीत पर उनकी नजर है। अगर मोदी ऐसा कर पाए तो वह जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे।