केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपने 'मां, माटी, मानुष' नारे से भटकने और इसके बजाय मुस्लिम तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। शाह ने हुगली के सेरामपुर में एक चुनावी रैली में कहा- “ममता बनर्जी ‘मां, माटी, मानुष’ के नारे के साथ सत्ता में आई थीं, लेकिन यह नारा अब गायब हो गया है और ‘मुल्ला, मदरसा और माफिया’ उसकी जगह आ गए हैं। मुझे बताएं कि क्या मुल्लाओं (मौलवियों) को बंगाल के राज्य के खजाने से भुगतान किया जाना चाहिए?"
मोदी के बाद अब अमित शाह का बयान देखिए- 'मुल्ला, मदरसा, माफिया'
- देश
- |
- |
- 15 May, 2024
देश में अभी पीएम मोदी के मुस्लिम विरोधी विवादित बयानों पर बहस हो रही है। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह किसी भी तरह बयानों के मामले में मोदी से पीछे नहीं रहना चाहते। बुधवार को उन्होंने बंगाल में कुछ ऐसा ही भाषण दिया। जानिए क्या कहाः
