मुंबई में एक स्टैंड-अप शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने विवादास्पद तंज के लिए कुणाल कामरा को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सीधे धमकी दे रहे हैं। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर कुणाल कामरा माफी नहीं मांगते हैं, तो "हम उनसे अपने अंदाज में बात करेंगे।" गुलाब रघुनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "शिवसेना उन्हें नहीं छोड़ेगी... हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे... अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो कभी तो बाहर आएगा ना, कहां छुपेगा? शिवसेना अपना असली रूप दिखाएगी।"
कुणाल को मंत्रियों की सीधी धमकी, सोशल मीडिया पर भारी समर्थन, फिर तोड़फोड़
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 25 Mar, 2025
कुणाल कामरा पर शिवसेना के हमले के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है! प्रशंसक उन्हें पैसे भी भेज रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र के दो मंत्रियों ने कुणाल कामरा को सीधे देख लेने की धमकी दी है। संसद में ऐसे प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

गृह राज्य मंत्री योगेश रामदास कदम ने भी मंगलवार को कहा कि कुणाल कामरा को उनके व्यवहार के लिए दंडित किया जाएगा, उन्होंने उनके तंज को "अस्वीकार्य" बताया। "अगर आप सुप्रीम कोर्ट, भारत के प्रधानमंत्री, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने जा रहे हैं, तो यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। आप महाराष्ट्र या भारत में इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते... हम कॉमेडी का आनंद लेते हैं, लेकिन यह ऐसी कॉमेडी नहीं है जिसे महाराष्ट्र में बर्दाश्त किया जाएगा।"