मुंबई में एक स्टैंड-अप शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने विवादास्पद तंज के लिए कुणाल कामरा को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सीधे धमकी दे रहे हैं। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर कुणाल कामरा माफी नहीं मांगते हैं, तो "हम उनसे अपने अंदाज में बात करेंगे।" गुलाब रघुनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "शिवसेना उन्हें नहीं छोड़ेगी... हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे... अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो कभी तो बाहर आएगा ना, कहां छुपेगा? शिवसेना अपना असली रूप दिखाएगी।"