लोकप्रिय गायक के के की मौत क्या हॉल का एसी बंद होने और उन्हें तेज गर्मी की वजह से हुई। इस सिलसिले में जो वीडिया सामने आया है, उसमें केके गर्मी की शिकायत कर रहे हैं। दूसरे वीडियो में केके अपनी टीम और गार्ड से घिरे हुए और कार्यक्रम स्थल से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोलकाता में मंगलवार देर रात एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद केके के नाम से मशहूर कृष्णकुमार कुन्नाथ की मौत हो गई थी।
गर्मी और उमस ने ली केके की जान? वीडियो सामने आया
- देश
- |
- |
- 1 Jun, 2022
लोकप्रिय गायक केके की मौत को लेकर तमाम तरह की बातें कहीं जा रही हैं लेकिन इस बीच उनके दो वीडियो सामने आए हैं, जिनमें एक में वो तेज गर्मी और उमस की शिकायत कर रहे हैं। दूसरे वीडियो में वो मंच से भागते दिख रहे हैं। ढाई हजार क्षमता के हॉल में पांच हजार से ज्यादा लोग बैठे थे। ह़ॉल में एसी तक नहीं था।
