तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपनी राष्ट्रीय पार्टी का नाम भारतीय राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi या बीआरएस) रखा है। उन्होंने गुरुवार 5 अक्टूबर 2022 को इसकी घोषणा हैदराबाद में की। यहां आयोजित कार्यक्रम में उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने प्रस्ताव पारित कर नाम बदलने की घोषणा की। बीआरएस अब अन्य राज्यों में अपनी यूनिट गठित करेगी और जरूरत पड़ने पर चुनाव भी लड़ेगी। केसीआर का अगला कदम दिल्ली में रैली का है। अभी यह साफ नहीं है कि यह रैली बीआरएस की होगी या फिर विपक्षी दलों की।
केसीआर की नई पार्टी बीआरएस लॉन्च, दिल्ली में जल्द रैली
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 5 अक्टूबर को अपनी राष्ट्रीय पार्टी बीआरएस लान्च कर दी।
