loader
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई

सीमा विवाद बढ़ा, कर्नाटक ने कहा- हम कोई समझौता नहीं करेंगे

कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच जारी सीमा विवाद पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगा। सीमा विवाद सुलझाने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अगले हफ्ते दोनों राज्यों के सीएम की बैठक बुला सकते हैं। महाराष्ट्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की तो कर्नाटक में हलचल मच गई। इसके बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी अमित शाह से फोन पर बात की।

मुख्यंत्री ने आज 10 दिसंबर को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री दोनों राज्यों का इस पर रुख और तथ्य जानना चाहते हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक बुला सकती है।
ताजा ख़बरें
सीएम बोम्मई ने कहा कि मैंने बीजेपी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को सोमवार 12 दिसंबर को अमित शाह से मिलने के लिए कहा है। मैंने शाह से भी बात की है। उन्होंने कहा कि वह सूचना भेजेंगे और दो से तीन दिनों में वह मुझे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को फोन करेंगे। शायद यह बैठक 14 या 15 दिसंबर को होगी। मुख्यमंत्री ने कहा- 

मैंने पहले ही गृह मंत्री अमित शाह को कर्नाटक के रुख और विवाद के बारे में तथ्यों के साथ-साथ विवरण के बारे में सूचित कर दिया है।सोमवार को हमारे सांसद सभी विवरण साझा करेंगे और जैसे ही वह (शाह) फोन करेंगे, मैं भी जाऊंगा और उनके सामने कर्नाटक के रुख को दोहराऊंगा।


- बसवराज बोम्मई, सीएम कर्नाटक, 10 दिसंबर को

हालांकि बोम्मई ने शुक्रवार रात को कहा था कि दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद पर उनकी सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। बोम्मई ने कहा- 

महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल के केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। महाराष्ट्र ने पहले भी ऐसा करने की कोशिश की है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट में हमारा वैध मामला मजबूत है। हमारी सरकार मामले में कोई समझौता नहीं करेगी।


- बसवराज बोम्मई, सीएम कर्नाटक, 9 दिसंबर रात को

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया की सरकार से सीमा विवाद पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बोम्मई ने शनिवार को कहा कि वह सिद्धारमैया और जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी दोनों से बात करेंगे। उन्होंने कहा, मैंने कल सिद्धारमैया से बात की और उनसे कहा कि मैं उन्हें आगे के घटनाक्रम के बारे में सूचित करूंगा। बोम्मई ने दोहराया, मैं सिद्धारमैया और कुमारस्वामी दोनों से बात करूंगा।

देश से और खबरें
दोनों राज्यों में इस सप्ताह की शुरुआत में सीमा विवाद तेज हो गया था, दोनों राज्यों के वाहनों को निशाना बनाया गया था। कन्नड़ और मराठी कार्यकर्ताओं को सीमावर्ती जिले बेलगावी में तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था।

इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने फोन पर एक-दूसरे से बात की और इस बात पर सहमति जताई कि दोनों पक्षों में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहनी चाहिए।

सीमा का मुद्दा 1957 में भाषाई आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के बाद का है। महाराष्ट्र ने बेलगावी पर दावा किया, जो तत्कालीन बॉम्बे प्रेसीडेंसी का हिस्सा था, क्योंकि इसमें मराठी भाषी आबादी का एक बड़ा हिस्सा रहता है। इसने 814 मराठी भाषी गांवों पर भी दावा किया जो वर्तमान में कर्नाटक का हिस्सा हैं।

कर्नाटक राज्य पुनर्गठन अधिनियम और 1967 महाजन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भाषाई आधार पर किए गए सीमांकन को अंतिम मानता है। और एक दावे के रूप में कि बेलागवी राज्य का एक अभिन्न अंग है, कर्नाटक ने वहां विधानसभा एनेक्सी का निर्माण कराया है। वहां एक विधायिका सत्र हर साल आयोजित किया जाता है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें