कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच जारी सीमा विवाद पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगा। सीमा विवाद सुलझाने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अगले हफ्ते दोनों राज्यों के सीएम की बैठक बुला सकते हैं। महाराष्ट्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की तो कर्नाटक में हलचल मच गई। इसके बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी अमित शाह से फोन पर बात की।