खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा ने अब भारत पर नये आरोप लगाए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि कनाडा ने भारत सरकार के साथ हफ्तों पहले 'विश्वसनीय आरोपों' को साझा किया है।
कनाडा का नया आरोप- हफ्तों पहले भारत से साझा की थी खुफिया जानकारी
- देश
- |
- 23 Sep, 2023
कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या के मामले में कनाडा के नये आरोप के बाद विवाद और बढ़ने की आशंका है। जानिए, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अब क्या आरोप लगाया है।

कनाडा ने ये आरोप तब लगाए हैं जब भारत ने लगातार कहा है कि कनाडा ने भारत के साथ कुछ भी ठोस खुफिया जानकारी साझा नहीं की है। निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा और भारत के बीच रिश्ते बद से बदतर होने पर यह सलाह दी गई कि आख़िर इस मसले को दोनों देशों ने राजनयिक स्तर पर बातचीत से क्यों नहीं सुलझाया।