क्या डोनाल्ड ट्रंप का मक़सद भारतीयों को बेइज्जत करना है? पहले तो भारतीयों को अपराधियों की तरह ज़ंजीरों व हथकड़ियों में बाँधकर अमानवीय रूप से भेजा और अब ट्रंप के बड़े अफ़सर ने इसका वीडियो बनाकर जारी किया। वीडियो जारी करते हुए इसने बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। अमेरिकी अफ़सर द्वारा जारी किए गए इस वीडियो व टिप्पणी पर भारतीयों ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों को जिस अंदाज़ में डिपोर्ट किया गया है उसको लेकर रोष जताया है। सोशल मीडिया यूज़र अब पूछ रहे हैं कि आख़िर मोदी-ट्रंप की दोस्ती का क्या हुआ? विनोद कापड़ी ने लिखा है, 'इस वीडियो को देखकर खून खौल रहा है! कोई और ना बोले, मैं लिख रहा हूँ - शर्म आनी चाहिए तुमको घृणित प्राणी डोनाल्ड ट्रंप। नरक में सड़ो!'