जैसी प्रतिक्रिया कोरोना महामारी के दौरान भारत में मुसलिमों को निशाना बनाए जाने पर खाड़ी के कई देशों में हुई थी, अब फिर से वैसी ही प्रतिक्रिया की आशंका जताई जाने लगी है। पैगंबर मोहम्मद साहब पर बीजेपी नेताओं की टिप्पणी के बाद खाड़ी के कई देशों ने आधिकारिक विरोध जताया है। ऐसा करने वाले कम से कम 15 देश हैं। उनमें से कुछ देशों में सोशल मीडिया पर भारतीय सामानों के बहिष्कार की पोस्ट सामने आई हैं।