चीन में बच्चों में सांस की बीमारियाँ तेज़ी से बढ़ने के बीच अब भारत में भी कई राज्य अलर्ट पर हैं। तैयारियों की समीक्षा करने के केंद्र के निर्देश के बाद कम से कम छह राज्यों ने अपने स्वास्थ्य बुनियादी ढाँचे को अलर्ट मोड पर रखा है। अलर्ट का मतलब है कि साँस से जुड़ी किसी भी शिकायत पर रोगियों से निपटने के लिए मुस्तैदी रहे और ऐसे मामलों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है।