क्या देश की पुलिस वर्दी के पीछे छिपा एक गहरा पूर्वाग्रह लिए चल रही है? सीएसडीएस की ताज़ा रिपोर्ट ने एक चौंकाने वाला सच उजागर किया है। देश के कई पुलिसकर्मी मुस्लिम समुदाय को 'स्वाभाविक अपराधी' मानते हैं। दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्य इस पूर्वाग्रह के केंद्र में हैं, जहां कानून के रखवाले खुद निष्पक्षता की कसौटी पर सवालों के घेरे में हैं। यह खुलासा न सिर्फ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाता है, बल्कि पूछता है कि क्या हमारा समाज वाक़ई में समानता की राह पर है, या यह सिर्फ़ कागज़ी वादा बनकर रह गया है?