अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ (Reciprocal Tariff) 2 अप्रैल से लागू होने वाला है। लेकिन भारत के लिए अभी तक कोई राहत नजर नहीं आ रही है। भारत और अमेरिका के बीच चार दिनों तक चली व्यापार वार्ता शनिवार को खत्म हो गई। हालांकि बातचीत बुधवार से शुरू हुई थी और बाद में एक दिन अतिरिक्त बढ़ाई गई थी। इस बातचीत में दोनों पक्ष एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement) के लिए व्यापक रूपरेखा पर सहमत हुए हैं। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह समझौता भारत को ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ से बचाने में सक्षम होगा।