कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तीन लाख से नीचे रहे लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ गया। बुधवार को संक्रमण का आंकड़ा 2,76,110 था और 3,874 लोगों की मौत हुई थी जबकि बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,59,551 नए मामले सामने आए और 4,209 लोगों की मौत हुई है।
बीते 24 घंटों में 3,57,295 ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 30,27,925 है जबकि अब तक 2,91,331 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।
तमिलनाडु में सबसे ज़्यादा मामले
एक बार फिर तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए और यह आंकड़ा 35,579 रहा। इसके बाद केरल में 30,491, महाराष्ट्र में 29,911, कर्नाटक में 28,869 और आंध्र प्रदेश में 22,610 मामने सामने आए। देश भर के कुल मामलों में से 56.81% मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं।
कर्नाटक में टीकाकारण फिर चालू
भारत सरकार ने एलान किया था कि देश में 18-44 साल के लोगों को 1 मई से टीका लगाया जाएगा। लोगों ने इसके लिए ख़ुद को रजिस्टर कराना शुरू किया लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण कई राज्यों को इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण रोकना पड़ा था। इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक भी शामिल थे।
लेकिन कर्नाटक सरकार शनिवार से एक बार फिर 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू करेगी। टीकाकरण रोके जाने के कारण तमाम राज्य सरकारों को आलोचना का सामना करना पड़ रहा था।
अपनी राय बतायें