क्या लंबे अरसे बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में बर्फ पिघल रही है? क्या दोनों देशों के बीच फिर से बातचीत का माहौल बन रहा है? इस्लामाबाद में जिस तरह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से हाथ मिलाने के लिए गर्मजोशी से हाथ बढ़ाया और जयशंकर ने मुस्कराकर हाथ मिलाया, उससे क्या दोनों देशों के बीच रिश्तों में एक बदलाव की उम्मीद नहीं दिखती है?