जिस देश में अनंत अंबानी के वनतारा को वन्य जीवों को बचाने का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बताया जा रहा है, उसी देश में बाघों की संख्या ख़तरनाक़ स्तर तक कम होती जा रही है। इसके लिए सिर्फ़ प्राकृतिक वजहें ही ज़िम्मेदार नहीं हैं, बल्कि एक संगठित तस्करी नेटवर्क की साज़िश बड़ी वजह है। द इंडियन एक्सप्रेस की एक विशेष जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क ने 2022 से अब तक '100 से लेकर अनगिनत' बाघों को मार दिया है। इस नेटवर्क ने डिजिटल भुगतान, हवाला फंड्स और नेपाल-म्यांमार की अलग-अलग सप्लाई लाइनों का इस्तेमाल कर पूरे देश में अपना जाल फैलाया है। रिपोर्ट के अनुसार पांच राज्यों के जांचकर्ताओं, चार केंद्रीय एजेंसियों और इंटरपोल की संयुक्त कार्रवाई में इस साल अब तक दर्जनों गिरफ्तारियां हुई हैं।