भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि वो कनाडा से "अस्थायी रूप से वीजा आवेदनों पर कार्रवाई करने में असमर्थ है।" कनाडा में एक प्राइवेट एजेंसी बीएलएस इंटरनेशनल की सेवाएं विदेश मंत्रालय ने वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए ले रखी हैं। बीएलएस इंटनेशनल ने कहा है कि इसकी सेवाओं को "परिचालन (ऑपरेशनल) कारणों से" अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।".
कनाडाई नागरिकों को फिलहाल वीजा देने में असमर्थः विदेश मंत्रालय
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत और कनाडा के संबंध लगातार बिगड़ रहे हैं। भारत ने गुरुवार को दबाव बढ़ाते हुए कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी में असमर्थता जताई। हालांकि उसने यह भी कहा कि यह अस्थायी स्थिति है।
