loader
फोटो साभार: ट्विटर/@AdityaRajKaul

कनाडा में एक और पंजाबी गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की हत्या

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की तरह ही कनाडा में एक और हत्या हुई है। पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा में हत्या किए जाने की ख़बर इसलिए अहम है कि कुछ इसी तरह की निज्जर की हत्या को कनाडा ने बड़ा मुद्दा बना दिया है। 

निज्जर की हत्या 19 जून को की गई थी। उसको क़रीब 15 गोलियां मारी गईं। कनाडा अब भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कोशिश में है। ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका भारत को नसीहतें भी देने में लगे हैं। 

ताज़ा ख़बरें

कनाडा से मिले खुफिया इनपुट से संकेत मिलता है कि पंजाब में मोगा जिले के दविंदर बंबीहा गिरोह के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की बुधवार रात हत्या कर दी गई। कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि यह हत्या गैंगस्टरों के बीच आपसी संघर्ष की वजह से हुई है। हालाँकि, अब कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उस हत्या की ज़िम्मेदारी ली है। फ़ेसबुक पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने कहा है कि सुक्खा ने ही नंगल अंबिया और विक्की मिड्डूखेडा की हत्या की थी। फ़ेसबुक पोस्ट में इसने कहा है कि अब उसके साथियों को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

दुनेके 2017 में फर्जी दस्तावेजों पर भारत से कनाडा भाग गया था और उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। एचटी ने ख़बर दी है कि दुनेके पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में दविंदर बंबीहा गिरोह को सहायता, फंडिंग और मजबूत कर रहा था। उसका झुकाव खालिस्तान समर्थक संगठनों की ओर भी था, लेकिन वह ज्यादातर जबरन वसूली के लिए कॉल करता था और 'सुपारी' हत्याओं में शामिल था।

पिछले साल 14 मार्च को दुनेके ने जालंधर के मल्लियां गांव में एक कबड्डी मैच के दौरान अपने साथियों की मदद से कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की हत्या की साजिश रची थी। उसके खिलाफ पंजाब और आसपास के राज्यों में हत्या और अन्य जघन्य अपराधों के 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
देश से और ख़बरें

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब क्षेत्र और आसपास के कम से कम 29 गैंगस्टर हैं जो कानून से बचने के लिए भारत के बाहर शरण ले रहे हैं। वे या तो भारतीय पासपोर्ट पर या नकली-जाली यात्रा दस्तावेजों के माध्यम से या नेपाल मार्ग के माध्यम से भारत छोड़ गए। इन हत्यारों को शरण देने वाले देशों में कनाडा अग्रणी है। कनाडा अब भारत पर खालिस्तान टाइगर फोर्स यानी केटीएफ के हरदीप सिंह निज्जर की राजनीतिक हत्या का आरोप लगा रहा है।

बता दें कि कनाडा में निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते पहले ही ख़राब हो गए हैं। भारत-कनाडा संबंध गुरुवार को और खराब हो गए। भारत ने कनाडाई नागरिकों को अगली सूचना तक वीजा जारी करना निलंबित कर दिया है। कनाडा में ऑनलाइन वीज़ा आवेदन केंद्रों का प्रबंधन करने वाले बीएलएस इंटरनेशनल के एक नोटिस में कहा गया है, 'परिचालन (ऑपरेशनल) कारणों से... भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।'

ख़ास ख़बरें

पिछले सोमवार से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया कि 'उसके एजेंट 18 जून 2023 को मारे गए खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल हैं। इसके पुख्ता सबूत मिले हैं और इसकी जांच कराई जा रही है।' इसके बाद कनाडा ने एक भारतीय डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया। जवाब में भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताया। भारत ने कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया। उसके बाद कनाडा ने कहा कि वो भारत को उकसाना नहीं चाहता लेकिन भारत को इस हत्या के बाद उठे सवालों के जवाब देने होंगे। इसके बाद अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने कनाटा के रुख का समर्थन कर दिया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें