विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को गोवा में शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में पड़ोसी देश पाकिस्तान को संकेतों में साफ़ संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवाद सहित सभी तरह के आतंकवाद को रोका ही जाना चाहिए।
एससीओ- सभी तरह के आतंकवाद को रोकना ही होगा: एस जयशंकर
- देश
- |
- |
- 5 May, 2023
गोवा में एससीओ काउंसिल ऑफ फॉरेन मिनिस्टर्स की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का स्वागत करने के कुछ मिनट बाद ही विदेश मंत्री एस जयशंकर का सख्त संदेश? जानें क्या कहा।

यह बताते हुए कि आतंकवाद का मुकाबला एससीओ के मूल उद्देश्यों में से एक है, जयशंकर ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों को वित्त मुहैया कराने के चैनल को बिना किसी भेदभाव के रोका जाना चाहिए। जय शंकर ने कहा, 'जब दुनिया कोविड-19 महामारी और उसके परिणामों का सामना करने में लगी हुई थी, आतंकवाद का ख़तरा बेरोकटोक जारी था। हमारा पक्के तौर पर मानना है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है और सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों को रोका जाना चाहिए।'