प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में देश का पहला सैन्य एयरक्राफ़्ट प्लांट लगेगा। निजी कंपनी टाटा और एयरबस इसका निर्माण करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को वडोदरा में इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। राज्य में कुछ महीने के अंदर चुनाव होना तय है, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा था कि हिमाचल प्रदेश के साथ ही इसकी घोषणा की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। चुनाव आयोग को इसके लिए आलोचना भी झेलनी पड़ी। गुजरात में चुनाव की घोषणा हो जाने पर प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन नहीं कर पाते!