स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का नाम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की संशोधित राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से हटा दिया गया है। किताब में मौलाना आज़ाद का कोई भी उल्लेख अब नहीं मिलता। 11वीं क्लास की किताब से इस तथ्य को भी मिटा दिया है कि जम्मू और कश्मीर इस वादे के आधार पर भारत में शामिल हुआ था कि राज्य हमेशा स्वायत्त बना रहेगा। बीजेपी के नए दोस्त और कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने आज एक ट्वीट करके मौलाना आजाद का नाम किताबों से हटाए जाने पर कड़ी आपत्ति प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि यह किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।