कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने का संकेत मिलने के बाद भारत ने मंगलवार सुबह कनाडाई उच्चायुक्त कैमरन मैके को तलब किया। भारत ने कनाडा के एक सीनियर डिप्लोमैट को देश से निष्कासित कर दिया है। इस डिप्लोमैट को भारत छोड़ने के लिए पांच दिनों का समय दिया गया है। भारत ने मंगलवार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को ''बेतुका और प्रेरित'' बताते हुए खारिज कर दिया। कनाडा के पीएम ट्रूडो ने सोमवार को कहा था कि एक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत और उसके एजेंट शामिल हैं। इस मुद्दे पर कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया है।
भारत सरकार ने कहा कि उनके जैसी राजनीतिक हस्तियों का खुले तौर पर 'ऐसे तत्वों' के प्रति सहानुभूति व्यक्त करना गहरी चिंता का विषय बना हुआ है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को खुलकर कहा था कि निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंट हैं।
ताजा ख़बरें
भारतीय सरकार ने कनाडा से अपनी धरती से संचालित होने वाले सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ प्रभावी और त्वरित कानूनी कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि "इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है, जिन्हें कनाडा में आश्रय दिया गया है और वे भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं। इस मामले पर कनाडाई सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से और निरंतर चिंता का विषय रही है।“
रॉ की कितनी भूमिका?
कनाडा में जून में मारे गए खालिस्तानी आतंकी की हत्या के मुद्दे पर जिस भारतीय राजनयिक को कनाडा ने निकाला है, उसका नाम नहीं बताया गया है। लेकिन कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि जिस व्यक्ति को निकाला गया, वो हमारे देश में भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का प्रमुख था।
देश से और खबरें
बता दें कि खालिस्तानी टाइगर फोर्स और सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) की कनाडाई शाखा का नेतृत्व करने वाले हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को सरे शहर में एक गुरुद्वारे के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। निज्जर, जो पंजाब के जालंधर का रहने वाला था, 1997 में कनाडा चला गया। वह आतंकवादी समूह, खालिस्तानी टाइगर फोर्स का "मास्टरमाइंड" होने के कारण भारत में वांछित था।
पिछली जुलाई में, भारतीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या के मामले में निज्जर पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। निज्जर पर 2007 में पंजाब के एक सिनेमाघर में हुए बम विस्फोट का भी आरोप था। एनआईए कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका में भारतीय राजनयिक मिशनों पर हुए हालिया हमलों की भी जांच कर रही है।
अपनी राय बतायें