कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने का संकेत मिलने के बाद भारत ने मंगलवार सुबह कनाडाई उच्चायुक्त कैमरन मैके को तलब किया। भारत ने कनाडा के एक सीनियर डिप्लोमैट को देश से निष्कासित कर दिया है। इस डिप्लोमैट को भारत छोड़ने के लिए पांच दिनों का समय दिया गया है। भारत ने मंगलवार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को ''बेतुका और प्रेरित'' बताते हुए खारिज कर दिया। कनाडा के पीएम ट्रूडो ने सोमवार को कहा था कि एक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत और उसके एजेंट शामिल हैं। इस मुद्दे पर कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया है। 

भारत सरकार ने कहा कि उनके जैसी राजनीतिक हस्तियों का खुले तौर पर 'ऐसे तत्वों' के प्रति सहानुभूति व्यक्त करना गहरी चिंता का विषय बना हुआ है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को खुलकर कहा था कि निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंट हैं।