भारत और ब्राज़ील को छोड़ कर अमेरिका और यूरोप के उन तमाम देशों में कोरोना का क़हर कम होने लगा है जहाँ पहली लहर में इसने भयंकर तबाही मचाई थी। भारत अभी भी एक दिन में सबसे ज़्यादा नए मरीज़ों के साथ मौत के आँकड़े में भी पहले नंबर पर बना हुआ है। पिछले हफ्ते के मुक़ाबले भारत में इस हफ्ते कोरोना के 15% ज़्यादा नए मरीज़ मिले हैं। वहीं मौत का आँकड़ा 41% बढ़ा है। ब्राज़ील में नए मरीज़ों की संख्या 6% बढ़ी हैं जबकि मौत का आँकड़ा 3% कम हुआ है।
भारत, ब्राज़ील को छोड़ दुनिया के बड़े देशों में कम होने लगा कोरोना
- देश
- |
- |
- 6 May, 2021

भारत और ब्राज़ील को छोड़ कर अमेरिका और यूरोप के उन तमाम देशों में कोरोना का क़हर कम होने लगा है जहाँ पहली लहर में इसने भयंकर तबाही मचाई थी।
कोरोना संक्रमण पर दुनियाभर के आँकड़े देने वाली वेबसाइट worldometer.info पर साप्ताहिक ट्रेंड के विश्लेषण से पता चलता है कि अमेरिका के साथ तमाम यूरोपीय देशों और ब्रिटेन में रोज़ मिलने वाले नए मरीज़ों और रोज़ाना होने वाली मौत के आँकड़े नकारात्मक हो गए हैं। यानी वहाँ पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते मिले मरीज़ों का संख्या और मौत का आँकड़ा बढ़ने के बजाय कम हुआ है।