भारत और ब्राज़ील को छोड़ कर अमेरिका और यूरोप के उन तमाम देशों में कोरोना का क़हर कम होने लगा है जहाँ पहली लहर में इसने भयंकर तबाही मचाई थी। भारत अभी भी एक दिन में सबसे ज़्यादा नए मरीज़ों के साथ मौत के आँकड़े में भी पहले नंबर पर बना हुआ है। पिछले हफ्ते के मुक़ाबले भारत में इस हफ्ते कोरोना के 15% ज़्यादा नए मरीज़ मिले हैं। वहीं मौत का आँकड़ा 41% बढ़ा है। ब्राज़ील में नए मरीज़ों की संख्या 6% बढ़ी हैं जबकि मौत का आँकड़ा 3% कम हुआ है।
कोरोना संक्रमण पर दुनियाभर के आँकड़े देने वाली वेबसाइट worldometer.info पर साप्ताहिक ट्रेंड के विश्लेषण से पता चलता है कि अमेरिका के साथ तमाम यूरोपीय देशों और ब्रिटेन में रोज़ मिलने वाले नए मरीज़ों और रोज़ाना होने वाली मौत के आँकड़े नकारात्मक हो गए हैं। यानी वहाँ पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते मिले मरीज़ों का संख्या और मौत का आँकड़ा बढ़ने के बजाय कम हुआ है।
दुनिया में पिछले सात दिनों में कोरोना के कुल 57,02,089 मरीज़ मिले। जबकि उससे पिछले हफ्ते 57,86,429 नए मरीज़ मिले थे। इस हिसाब सें देखे तो दुनिया में कोरोना की रफ्तार एक हफ्ते में बढ़ने के बजाय एक प्रतिशत घटी है। वहीं पिछले सात दिनों में दुनिया में 93,435 लोगों की मौत हुई है। उससे पिछले हफ्ते 90,299 लोगों की मौत हुई थी। यानी मौत की वृद्धि दर सिर्फ़ 3% रह गई है।
इस वेबसाइट के विश्लेषण के मुताबिक़ पिछले सात दिन में अमेरिका में उससे पिछले हफ्ते के मुक़ाबले 13% कम नए मरीज़ मिले हैं। जबकि मौत का आँकड़ा एक प्रतिशत कम हुआ है। तुर्की में पिछले हफ्ते के मुक़ाबले इस हफ्ते नए मरीज़ 32 प्रतिशत कम मिले हैं। मौत के आँकड़ों में सिर्फ़ एक प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है। इसी तरह स्पेन, पोलैंड, फ्रांस, इटली जैसे यूरोपीय देशों के साथ ब्रिटेन में भी कोरोना संक्रमण तेज़ी से कम हो रहा है।
सुप्रीम कोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री के एक्सपर्ट सलाहकार पूरे देश में दो से तीन हफ्तों का लॉकडाउन लगाने की सिफारिश कर चुके हैं। इसकी वजह देश में बहुत तेज़ी से बढ़ता संक्रमण है। पिछले सात दिन और उससे पिछले हफ्ते के आँकड़ों के विश्लेषण से भयावह तसवीर उभरती है।
भारत, ब्राज़ील में संक्रमण बढ़ रहा है
- भारत- कोरोना संक्रमण +15%, मौत का आंकड़ा +41%
- ब्राज़ील- कोरोना संक्रमण +6%, मौत का आंकड़ा -3%
दस देश जहाँ कम हुआ कोरोना संक्रमण
- अमेरिका- कोरोना संक्रमण -13%, मौत का आंकड़ा -1%
- तुर्की- कोरोना संक्रमण -32%, मौत का आंकड़ा +1%
- फ्रांस- कोरोना संक्रमण -27%, मौत का आंकड़ा -9%
- अर्जेंटीना- कोरोना संक्रमण -14%, मौत का आंकड़ा +4%
- ईरान- कोरोना संक्रमण -11%, मौत का आंकड़ा -5%
- जर्मनी- कोरोना संक्रमण -11%, मौत का आंकड़ा +7%
- स्पेन- कोरोना संक्रमण -14%, मौत का आंकड़ा -13%
- पोलैंड- कोरोना संक्रमण -35%, मौत का आंकड़ा -19%
- इटली- कोरोना संक्रमण -14%, मौत का आंकड़ा -18%
- ब्रिटेन- कोरोना संक्रमण -8%, मौत का आंकड़ा -34%
5 देश जहां तेज़ी से बढ़ रहा है संक्रमण
- नेपाल- कोरोना संक्रमण +126%, मौत का आंकड़ा +119%
- मलेशिया- कोरोना संक्रमण +17%, मौत का आंकड़ा +62%
- श्रीलंका- कोरोना संक्रमण +114%, मौत का आंकड़ा +130%
- मिस्र- कोरोना संक्रमण +14%, मौत का आंकड़ा +29%
- कैमरून- कोरोना संक्रमण +426%, मौत का आंकड़ा +123%
अपनी राय बतायें