बिपरजॉय गुरुवार शाम को गुजरात के तटों से टकरा गया। इसके साथ ही गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि चक्रवात बिपरजॉय की गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है और आधी रात तक जारी रहेगी। चक्रवात आज रात तक जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के निकटवर्ती तटों को पार करेगा।