भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से पहले उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गई थी। यह मामला झारखंड में मनरेगा के करोड़ों रुपये के कथित गबन से जुड़ा है। पूजा सिंघल झारखंड में खनन सचिव हैं।







मामला क्या है?

पूजा सिंघल और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित है जिसमें झारखंड सरकार में पूर्व कनिष्ठ अभियंता राम बिनोद प्रसाद सिन्हा को एजेंसी द्वारा 17 जून, 2020 को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। उन पर 2012 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत केस दर्ज किया गया था।