भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसों पर केंद्र सरकार के बयान के बाद एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने शनिवार को स्थिति स्पष्ट की और देश को भरोसा दिया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो रही है।
हेलिकॉप्टर हादसे में निष्पक्ष जांच का भरोसा रखेंः एयर चीफ मार्शल
- देश
- |
- |
- 29 Mar, 2025
भारतीय वायुसेना के एमआई 17 वी 5 हेलिकॉप्टर हादसे में अब तक 21 लोग
जान गवां चुके हैं। इस पर शुक्रवार को केंद्र सरकार ने लोकसभा में चिन्ता
जताई थी। उसी के मद्देनजर शनिवार को एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी को बयान
देना पड़ा। वह राफेल पर भी बोले।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा था कि पिछले 5 वर्षों में एमआई-175 वी5 हेलिकॉप्टरों (
Mi-17V5 Helicopters) के 4 हादसे हो चुके हैं, जिनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीडीएस जनरल रावत जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे, वो हादसा 8 दिसम्बर को हुआ था, जिसमें सभी 14 लोगों की मौत हो गई थी।